कांग्रेस के जिला महामंत्री ने बेटी की उम्र की लड़की से कर ली शादी

कांग्रेस के जिला महामंत्री व बिजावर विधानसभा से कांग्रेस से दावेदारी कर रहे राजकुमार शर्मा पर उनकी पत्नी और बेटी ने लगाए गंभीर आरोप
बेटी की उम्र की लड़की से कर ली शादी
बेटी बोली ऐसे पिता को पिता कहने में आती है शर्म,
छतरपुर// छतरपुर कांग्रेस जिला महामंत्री व बिजावर विधानसभा से कॉंग्रेस से दावेदारी कर रहे राजकुमार शर्मा को उनकी पत्नी और बेटी ने बताया अय्यास, पत्नी ने कहा मेरे साथ और बेटी के साथ गंदी गंदी गालियां दे कर करता था मारपीट, मुझे बिना तलाक दिए बगैर 20 साल की लड़की के साथ कर ली दूसरी शादी, मुझे और मेरी बेटी को घर से धक्के मार कर निकाला, अपने पिता पर आरोप लगाते हुए बेटी ने कहा शर्म आती है ऐसे पिता को अपना पिता कहते हैं जिसने अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ शादी कर ली, और उसकी मां को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया, कई बार इसकी थाने में शिकायत की लेकिन कांग्रेस में उनकी ऊंची पकड़ होने के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, बेटी ने कहा ऐसे पिता को तो सलाखों के पीछे होना चाहिए, एक सवाल के जवाब में राजकुमार शर्मा की बेटी ने कहा जो अपनी पत्नी और बेटी का नहीं हो सका वह चुनाव लड़कर जनता की सेवा क्या करेगा, ऐसे व्यक्ति को तो टिकट ही नहीं मिलनी चाहिए, रो-रो कर आप बीती सुनाते हुए क्या कहा राजकुमार शर्मा की पत्नी और बेटी ने आप खुद देखें
रिपोर्ट अनुरुद्ध मिश्रा (विशेष संवाददाता)