जिला आनंद आनंद सम्मेलन संपन्न,

जिला आनंद आनंद सम्मेलन संपन्न,
अरविन्द पाठक
दमोह राज्य आनंद संस्थान भोपाल और जिला प्रशासन दमोह की द्वारा प्रायोजित जिला आनंद अल्पविराम परिचय सम्मेलन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रो डॉ कीर्तिकाम दुबे ने बताया कि जिला कलेक्टर एस चेतन के मार्गदर्शन में आयोजित यह पांच कार्यक्रमों श्रृंखला का प्रथम आयोजन किया गया ।जिसमें जिले की आशा कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी और स्व सहायता समूह की 70 महिलाओं के द्वारा सहभागिता की गई । सहायक नोडल अधिकारी एवम् मास्टर ट्रेनर रमेश व्यास, श्रीमती प्रेमलता उपाध्याय और श्रीमती उषा व्यास मास्टर ट्रेनर्स तथा श्रीमती कमलेश शुक्ला आनंदम सहयोगी द्वारा विभिन्न टूल के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया कि स्वयं के साथ आनंद रहने के लिए स्वयं से कैसे बात की जाए। कार्यक्रम की प्रतिभागी नीलम पटेल ने बताया कि वह अपने किसी बिगड़े रिश्ते के लिए स्वयं ही पहल करके सुधारने का प्रयास करेंगी। श्रीमती रचना ने बोला कि हम अपने बिगड़े रिश्ते को क्षमा मांगकर रिश्ते को और मजबूती प्रदान करेगी। गायत्री लोधी ने बताया कि वह अपने क्रोध को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे ताकि उनकी कार व्यवहार में वांछित परिवर्तन हो सके।इस कार्यक्रम में नोडल महाविद्यालय के प्राचार्य के पी अहिरवार द्वारा आयोजन की व्यवस्थाएं की गई। अपर कलेक्टर एन आर गोंड एवम कार्यक्रम अधिकारी एसडीएम दमोह गगन बिसेन ने भी कार्यक्रम के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा हुए कहा कि आम।लोगों को आनंद विभाग की गतिविधियों से जुड़ना बहुत लाभदायक है। कार्यक्रम में राजेश अहिरवार,काशीराम पटेल और अतुल तिवारी का भी तकनीकी सहयोग रहा।
