विदिशा पक्षियों के लिए जल पात्रों का वितरण
पक्षियों के लिए जल पात्रों का वितरण
प्रकाश मिश्रा ब्यूरो हेड विदिशा
आज माधवगंज चौक ,विदिशा पर भारत भारती संस्कार जैन मंडल द्वारा इस भीषण गर्मी से बचाव हेतु पक्षियों को जल पात्रों का वितरण किया गया मंडल प्रमुख नीता सराफ ने बताया कि बताया कि मंडल द्वारा पक्षियों के लिए जल पात्रों का वितरण विगत 16 वर्षों से किया जा रहा है आज महावीर जयंती एवं मदर्स डे के उपलक्ष में करीब 500 पात्रों का वितरण किया गया 400 पात्र प्लास्टिक के 100 पात्र मिट्टी के वितरित किए गए इस अवसर पर मंडल के सदस्यों में श्रीमती नीता सराफ सपना जैन, नीतू जैन, मंजू जैन, आरती जैन,प्रीति जैन,विभा जैन एवं अन्य सदस्य व व्यापारी उपस्थित थे।