रंग में भंग । होली के पावन पर्व पर अबीर लगाने को लेकर हुआ विवाद । एक 27 वर्षीय युवक की हुई मौत ।

0
https://youtu.be/LQFhp7cR_cI

महराजगंज । श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महमदा मे अबीर लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमे एक युवक घायल हो गया। सूचना पर श्यामदेरवा थाना के अतिरिक्त निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को इलाज के लिए परतावल सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पाकर एसपी डॉ कौस्तुभ परतावल सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 6 नामजद आरोपियों में से दो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के महमदा टोला गबडुवा में दीपक चौधरी पुत्र नन्दलाल चौधरी (27) की मौत हुई है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक बुधवार को होली खेलने के दौरान चौधरी समुदाय के बीच अबीर लगाने को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर आशंका जताया कि विवाद के दौरान धक्का मुक्की में दीपक चौधरी पुत्र नंदलाल चौधरी की तबीयत बिगड़ी, जिसके के चलते उसकी मौत हुई है। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि दो आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। परतावल सीएचसी के डॉक्टरों के मुताबिक मृतक युवक के शरीर पर चोट का निशान नही दिखा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *