गर्मी के बाद हुई बरसात से बढ़ सकती है बीमारियां
जनपद सीतापुर में काफी समय से हो रही भारी गर्मी और उमस के बाद दो दिनों से लगातार बरसात हो रही है हालांकि उमस और गर्मी से आम जनमानस को तो निजात मिल गई है लेकिन इस बरसात से बीमारियां बढ़ने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि काफी समय से हो रही भयानक गर्मी के बीच ये बरसात बहुत खतरनाक है क्योंकि इस बरसात से मलेरिया,टायफाइड जैसी खतरनाक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है वही मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डा.आशीष सिंह ने बताया हमारी आम जनता से अपील है कि अपने घरों के आस–पास साफ–सफाई रखे,बरसात का पानी घरों के आस–पास न जमा होने दे किसी प्रकार का बुखार या जाड़ा जलने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क कर चिकित्सक के परामर्श से इलाज कराए।