IPC-CrPC और एविडेंस एक्ट को बदलने वाले बिलों पर चर्चा

DMK सांसद ने हिंदी नामों का विरोध किया; कहा- स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करनी चाहिए
गृह मंत्रालय की संसदीय कमेटी ने गुरुवार को इंडियन पीनल कोड (IPC), कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर (CrPC) और एविडेंस एक्ट को बदलने के लिए लाए गए 3 बिलों पर चर्चा की।
होम सेक्रेटरी अजय भल्ला ने प्रजेंटेशन के जरिए इन बिलों के बारे में कमेटी मेंबर्स को बताया। अजय भल्ला 25 और 26 अगस्त को भी बिलों पर प्रजेंटेशन देंगे। कमेटी के मेंबर्स को अगले महीने में दो दिन मिलेंगे, जिनमें वे होम सेक्रेटरी से अपने सवालों पर स्पष्टीकरण मांग सकेंगे।
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि DMK सांसद दयानिधि मारन ने इन बिलों के हिंदी नामों का विरोध किया। दयानिधि ने कहा कि कमेटी को अलग-अलग राज्यों की बार काउंसिल और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ सलाह-मशविरा करना चाहिए। TMC के डेरेक ओ ब्रायन समेत कई सांसदों ने दयानिधि की मांग की समर्थन किया।