दमोह पॉलिटेक्निक कॉलेज में निरंतर 12 दिन तक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न

0

दमोह पॉलिटेक्निक कॉलेज में निरंतर 12 दिन तक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण चलने के बाद हुआ संपन्न आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में लोगों ने आपदाओं मैं फंसे लोगों और स्वयं को कैसे बचाया जा सकता है जीवन जीने की कलाओ को सीखा।
दमोह जिले मैं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला होमगार्ड कार्यालय द्वारा आपदा मित्र बनाए जाने हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिनांक 19/6/20 23 से 30 /6/2023 तक दो चरणों में 300 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया हर्ष कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दमोह जिले की पॉलिटेक्निक कॉलेज मैं प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भेजी गई पीपी किड्स आपदाओ से निपटने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को जिला होमगार्ड कार्यालय से वितरण की गई पीपी किट से आपदाओं में फंसे लोगों एवं स्वयं की सुरक्षा कर सकेंगे दमोह मुख्यालय से टीम को पहुंचने में कभी-कभी देरी हो जाती है जिससे आपदाओं में फंसे हुए लोगों को मदद समय पर नहीं मिलती थी अब ऐसा नहीं होगा तत्काल उन्हें उनके आसपास ही मदद मिलेगी। दमोह जिले मैं 300 प्रशिक्षणार्थी के साथ जिला मुख्यालय से भी पूरी मदद मिलेगी। प्रतिभा बंसल ने कहा कि मैं आपदा मित्र की सदस्य बनी मुझे इस बात का गर्व है मैंने इस प्रशिक्षण में जीवन जीने की कला को सीखा है अपनी और दूसरों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है उस कला को भी सीखा है वक्त आने पर आपदा के समय लोगों की सुरक्षा के लिए मैं तत्पर रहूंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *