आम आदमी पार्टी के टीकरमगढ़ लोकसभा प्रभारी बनाए गए दिलीप शर्मा
छतरपुर जिले के शहर से लगे आदर्श ग्राम खड़गांव के निवासी तथा दनादन ग्रुप के संचालक दिलीप शर्मा जी बड़े किसान को आम आदमी पार्टी के टीकमगढ़ लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है श्री शर्मा द्वारा विगत कई वर्षों से सामाजिक भलाई और किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है वर्तमान में वे भीमकुंड ट्रस्ट के सचिव भी है उनके द्वारा समय समय पर जनहितेशी तथा प्राकृति और किसानों के हित के लिए आंदोलन किए जाते रहे है श्री शर्मा को लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर उनके साथियों तथा चाहने वालों में खुशी की लहर देखने को मिली तथा सभी ने उन्हें हार्दिक बधाइयां दी
अनुरुद्ध मिश्रा
विषेश संवाददाता सागर संभाग