विधुत विभाग के डीआईजी विजिलेंस ने केवाईसी पखवाड़े का किया निरीक्षण

0
https://youtu.be/tnvXhF1YfMg

राया , जनपद में विधुत विभाग द्वारा चल रहे केबाइसी विधुत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का डीआईजी विजिलेंस ने आज विधुत उपखण्ड कार्यालय पर जाकर निरीक्षण किया। मथुरा मार्ग विधुत उपखण्ड कार्यालय पर पहुचे डीआईजी विजिलेंस लखनऊ कैप्टन एमएम वेग ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिधुत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा के अंतर्गत उपभोगता केबाइसी कराकर विधुत सम्बंधी समस्याएं जिसमे विधुत विछेदन की जानकारी , बिल भुगतान में सुविधा , शिकायतों का निस्तारण , विधुत बाधित और लगने बाले कैम्पों की जानकारी मिल सकेगी। उक्त पखवाड़ा अभियान एक फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलेगा विधुत उपखण्ड अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि उपभोक्ता उक्त केबाइसी पखवाड़े में पहुचकर विधुत योजनाओं का लाभ उठायें । इस दौरान अवर अभियंता सचिन कुमार राजकुमार अमरसिंह गोपाल लाला सौरभ वर्मा आदि विधुत अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed