सीसीएल कथारा कोलियरी से की जा रही है लाखों रुपए की डीजल की हेराफेरी

0

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

सीसीएल कथारा कोलियरी से की जा रही है लाखों रुपए की डीजल की हेराफेरी

सीसीएल ट्रक बना अवैध कमाई का जरिया

लाखों रुपयों की कंपनी को हो रहा है नुकसान

बोकारो जिला अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से डीजल विभाग में हो रही कालाबाजारी व चोरी की बातें प्रकाश में आता रहा है लेकिन इन दिनों कथारा कोलियरी के डीजल विभाग में रोज रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक लाखों रुपए की डीजल की हो रही कालाबाजारी व चोरी की बात काफी चर्चा में है मिली जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी में स्थित डीजल टंकी सहित अन्य वाहनों से रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक संबंधित कर्मचारियों, अधिकारियों, की मिलीभगत से अवैध रूप से डीजल निकाल कर चोरी की जा रही है वही इस कालाबाजारी की खेल में सीसीएल ट्रक अवैध कमाई का जरिया बना हुआ है जो ट्रकों के द्वारा ट्रकों को किसी न किसी बहाने बाजार भेजकर दिन के उजाले में सीसीएल ट्रकों से डीजल की चोरी कर बेचा जा रहा है और लाखों रुपए रोज कंपनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और इस अर्जित अवैध कमाई की बंदरबांट की जा रही है और प्रबंधन मौन धारण किए हुए हैं

ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब हरे रंग की सीसीएल को बिते सोमवार को कथारा बाजार में स्थित एक दुकान के पास अवैध रूप से ट्रक से सैकड़ों लीटर डीजल निकाल कर बेचते हुए देखा गया उक्त गाड़ी में अंकित नंबर संख्या के द्वारा पता व जानकारी ली गई तो ट्रक सीसीएल कथारा कोलियरी की होने की जानकारी मिली इस संबंध में कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी बीके साहू से शुक्रवार को फोन पर पूछे जाने पर उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने की बातें कही साथ ही कहा कि अगर शिकायत सही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी
अब सवाल उठता है कि आखिर सीसीएल ट्रको को बाजार क्यों भेजा जाता है जबकि कोलियरी परिसर में ही सीसीएल का अपना वर्कशॉप स्थित है अब देखना है कि उक्त मामले में सीसीएल प्रबंधन भ्रष्टाचार रोकने के मामले में कितनी गंभीर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *