छतरपुर जिला हॉस्पिटल में मरीज परेशान प्रबंधन का तानाशाही पूर्ण रवैया

छतरपुर जिला हॉस्पिटल में ma मरीज परेशान प्रबंधन की तानाशाहीछतरपुर जिला अस्पताल प्रबंधन के खराब रवैए तथा निचले स्तर के कर्मचारियों और डॉक्टरों की मनमर्जी से परेशान है मरीजों को आप इलाज के लिए भटकते देखा जा सकता है यह फोटो जिला हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड डिपार्ट की है यहां सुबह से ही मरीजों की भीड़ और नंबर लग जाते है भीड़ होने के कारण अल्ट्रासाउंड डॉक्टर द्वारा अपनी मनमर्जी से गरीब जनता को परेशान किया जाता है आज मरीजों द्वारा डॉक्टर से जांच की बोलने पर ओ चेंबर से भाग कर जो करना हो करो नही करूंगा की धमकी देते है यह बात वहा खड़े सलमान नामक व्यक्ति ने बताई जो वहा परेशान भटक रहे थे इस प्रकार न जाने कितने लोग सुबह से साम तक अस्पताल में भटकते देखे जा रहे जिस प्रकार जिला कलेक्टर संदीप जीआर अस्पताल की ब्याबस्ताओ को सही करना चाहते है उनके विपरीत अस्पताल प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा कब इस प्रकार लापरवाही पूर्ण कार्य करने बालो पर कार्यवाही होती यह देखने का विषय है
चतुरेश मिश्रा
संभाग हेड सागर एमपी