5T सचिव को ले कर ओडिसा से तानाशाही

5T सचिव को ले कर ओडिसा से तानाशाही
स्टेट हेड ओडिसा मनोरंजन सासमल
भुवनेश्वर , 5टी सचिब को ले कर ओडिसा राजनीति में घमासान । 5टी सचिब है और मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक की निजी सहायक भी है , उन्हें कामकाज को तदारख करने केलिए ओडिसा का हर जिले हेलीकाप्टर से घूमते हैं इसीलिए विरोधी दल उनको विरोध किया है । 5टी सचिब जहां जाता है , उन केलिए मंत्री विधायक ने उन केलिए पेंडल बनाते हैं और भीड़ होने केलिए सभास्तल पर लोगों को इंतजाम करते हैं। बो जहां जाता है उन्हा बोलते हैं कि मेरे को मुख्यमंत्री ने भेजा । बीजेपी दल की भुवनेश्वर MP श्रीमती अपराजिता सारंगी ने press meet कर के नाम नहीं लिया लेकिन 5टी सचिब को जोरदार विरोध किया । उनको service rule के बारे मे बताया , नौकरी छोड़ के राजनीति में उतरे । बीजेपी ओडिसा अध्यक्ष श्री मनमोहन सामल , सुंदरगढ़ MP Sri जुएल ओराम और पूर्व अध्यक्ष श्री समीर महांती ने 5टी सचिव को बोरोध किए । ओडिसा में गणतंत्र नन्ही ब्यूरोक्रेट सासन चल रहा है । कांग्रेस भी विरोध कर रही है । ओडिसा की ये सब से बड़ा इश्यू है ।

