धीरज हॉस्पिटल द्वारा रतलाम से बड़ौदा तक निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ की

धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा द्वारा क्षेत्र के गरीब मरीजों के बेहतर उपचार हेतु रतलाम से बड़ौदा तक निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ की है जो रतलाम से निकलकर बदनावर, राजोद, लाबरिया, जोलाना, सरदारपुर, राजगढ, रिंगनोद, टांडा, बाग होते हुए बड़ौदा पहुंचेगी! बस को राजगढ़ में विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा वाली होटल पर स्वल्पाहार करवाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया! इस दौरान धीरज हॉस्पिटल मैनेजमेंट टीम के शिवराज राउलजी, रतनलाल पडियार, दिनेश चौधरी, जोनेश जैन, विशाल राठौर, बबलू सोनेर, परवेज लोदी, शनि सिसोदिया, निलेश सिंगार, भारत सिंगार, मांगीलाल डामर आदि उपस्थित रहे