नगर-निगम उत्तर मुख्य द्वार महापौर कक्ष के बाहर धरना-प्रदर्शन

नगर-निगम उत्तर मुख्य द्वार महापौर कक्ष के बाहर धरना-प्रदर्शन
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
उत्तर नगर निगम बोर्ड मीटिंग में पुंगल पाड़ा स्थित जालोरी गेट के अंदर खाली पड़ी खालसा जमीन मुस्लिम पैक समाज को निशुल्क आवंटन प्रस्ताव पास किए जाने पर भाजपा के पार्षद महापौर के पास एक जाति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए विरोध किया, जिसमें युवा पार्षद राजेश सिंह कच्छावाह, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, पार्षद सुरेश जोशी, धीरज चौहान, अन्य सभी भाजपा पार्षद दल के नेता ने इस काले प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु चर्चा करने के लिए कहा गया परंतु सुनियोजित तरीके से मुस्लिम पार्षदों ने साथ में डिप्टी महापौर अब्दुल करीम जॉनी ने भाजपा पार्षदों पर धक्का-मुक्की कर हमला कर दिया, जिसका पार्षद राजेश सिंह कच्छावाह वह अन्य पार्षदों ने मुंह तोड़ जवाब दिया, हंगामे के चलते महापौर कुंती देवड़ा ने यह प्रस्ताव पास किया, जोधपुर शहर के विकास कार्यों पर चर्चा भी नहीं की, वह तुरंत सभा को विसर्जन कर दिया, निशुल्क जमीन आवंटन के चलते भाजपा पार्षद दल वह संगठन के कार्यकर्ताओं ने तुरंत प्रभाव से महापौर कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन कर दिया, उसके पश्चात नगर निगम मुख्यालय मुख्य द्वार पर धरना लगाया निगम आयुक्त को बुलाकर ज्ञापन दिया, परंतु बात ना बनते देख नगर निगम मुख्यालय से देश का तिरंगा झंडा लेकर पैदल ही मार्च शुरू हो गया कांग्रेश की हठधर्मिता को देखते हुए पुलिस बल जाब्ता तैनात कर दिया गया, पुलिस से धक्का-मुक्की होकर जालौर गेट के भीतर विवादित जमीन से पहले ही भाजपा पार्षद दल, भाजपा संगठन, हिंदू संगठन क्षेत्रवासियों द्वारा वहीं जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया गया, इस घटनाक्रम में विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी भाजपा नेता अतुल भंसाली राजेंद्र पालीवाल महेंद्र मेघवाल गौरव जैन अन्य सभी नेता पहुंचकर लगभग 10 घंटे तक संघर्ष जारी रहा, अंत में प्रशासन ने कलेक्टर के साथ आगामी दिनों में मीटिंग रखकर इस प्रस्ताव पर वापस पुणे चर्चा की जाएगी, तब जाकर धरना समाप्त हुआ, संघर्ष करने वाले सभी भाजपा पार्षद कार्यकर्ताओं का आभार,
