शाजापुर लालजीराम पिता किशनलाल की हत्या को लेकर अखिल भारती श्रीबलाई महासंघ द्वारा धरना
लालजीराम पिता किशनलाल जाति बलाई उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम उगीचा पुलिस थाना मोबड़ोदिया जिला शाजापुर म.प्र. की हत्या श्री विनायक कोल्ड स्टोरेज बायपास टुकराना जोड़ के कर्मचारी मांगीलाल पिता मोहनसिंह प्रजापति व पंकज, एवं धीरज पाटीदार, अमरसिंह, करण द्वारा की गई है परंतु पुलिस थाना कोतवाली शाजापुर उक्त हत्या के आरोपीगण को बचा रही है इस संबंध में अखिल भारती श्रीबलाई महासंघ द्वारा आज दिनांक 24-05-2023 को कलेक्टर कार्यालय शाजापुर के सामने धरना प्रदर्शन किया जावेगा ।
यह कि उक्त धरना प्रदर्शन के बाद अखिल भारती की बलाई महासंघ द्वारा महामहिम राज्यपाल भोपाल को भी ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर महोदय शाजापुर के द्वारा प्रेषित किया जावेगा एवं माननीय मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री महोदय म.प्र. शासन को भी भी ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर महोदय शाजापुर के द्वारा प्रेषित किया जावेगा ।