धार महू सांसद छतर सिंह दरबार पहुंचे सरदारपुर तहसील के राजगढ में
सरदारपुर तहसील के राजगढ की पार्षद रितु निलेश सोनी के घर पर आज धार महु सांसद छतर सिंह दरबार पहुंचे यहां पर विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई।वही स्वागत पार्षद रितु निलेश सोनी, चिंटू व पत्रकारों ने सांसद का स्वागत किया वहीं मोजूद सांसद प्रतिनिधि डॉ बल बहादुर सिंह राठौर का स्वागत भी किया गया।इस दौरान सांसद ने महाराजा बख्तावरसिंह जी के गेट हेतु एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की वही विकास यात्रा,रैलवे व विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा भी की इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व युवा नेता उपस्थित थे