देवास लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

देवास | कन्नौद ।
लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण
चाणक्य न्यूज़ इंडिया9754278866
173 के हरनगाव ब्लॉक के ग्राम जूना पानी मे कांग्रेस की रीत नीति से प्रभावित होकर 25 से अधिक युवा साथी व वरिष्ठ साथियों ने ब्लॉक कांग्रेस वा युवा कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर पी सी सी सदस्य 2018 के प्रत्याशी ओम पटेल, पी सी सी सदस्य बंटू गुर्जर, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरनगाव गौरीशंकर गुर्जर, युवा नेता दिनेश बरड़, विजेश मीना, नीलेश प्रजापति, विकास मीना सहित साथीगण उपस्थित रहे।
