देवास विधायक शर्मा पहुंचे बड़ीकराड़, प्रदेश की टॉपर कंचन का स्वागत कर ग्यारह हजार रुपए भेंट

0

विधायक शर्मा पहुंचे बड़ीकराड़, प्रदेश की टॉपर कंचन का स्वागत कर ग्यारह हजार रुपए भेंट
गुरुवार रात्रि में बड़ीकराड़(बावड़ीखेड़ा) में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भैया आशीष जी शर्मा ने पहुंचकर क्षेत्र की गौरव, प्रदेश की टॉपर कंचन बडोदिया, उसके माता-पिता, दादा-दादी का पुष्पहार पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। भैया ने कंचन को ग्यारह हजार रुपए की राशि उपहारस्वरूप प्रदान की तथा उसकी शिक्षा-दीक्षा में कोई कमी ना रहे, इसके लिए यथासंभव सहयोग की बात कही। इस दौरान भाजपा सेक्टर प्रभारी घनश्याम पटेल, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र एस जाट, सत्यनारायण पटेल, युवा नेता बलराम पटेल, कार्तिक विश्वकर्मा, पप्पू रावत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।_विधायक शर्मा पहुंचे बड़ीकराड़, प्रदेश की टॉपर कंचन का स्वागत कर ग्यारह हजार रुपए भेंट
चाणक्य न्यूज़ रिपोर्टर गणेश जयसवाल कन्नौद देवास9754278866

https://youtu.be/HuKOj-KnV9E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *