देवास। कन्नौद विकासखण्ड की सभी शाला बनी स्मार्ट स्कूल

देवास। कन्नौद विकासखण्ड की सभी शाला बनी स्मार्ट स्कूल | देवास जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ताजी की डिजीटल शिक्षा को बढावा देने वाली महती योजना मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल के अंतर्गत कन्नौद विकासखण्ड की समस्त शालाओं में स्मार्ट टी.वी. जन सहयोग से प्रदान कर शतप्रतिशत विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल बना दिया गया हैं। इस अभियान में विधायक श्री अशीष शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्री अभिषेक सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी | देवास श्री हीरालाल खुशाल, जिला परियोजना समन्वयक श्री प्रदीप जैन, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री रामकुमार बागडी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गुरूदत शर्मा के मार्गदर्शन क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों संकूल प्राचार्यो समस्त जन शिक्षकों, समस्त शिक्षक गण, प्राइवेट स्कूल संघ एवं सभी दानदाताओं के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त किया गया स्मार्ट टी.वी. के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को भी डिजीटल माध्यम से शिक्षा का प्राप्त करने में आसानी रहेगी एवं सम पाठ्यक्रम की पढाई टी.वी. के माध्यम से होने रूचिकर शिक्षा को बढावा मिलेगा एवं बच्चों की सहभागिता भी बढेगी।
