देवी के नवरात्रों में जेल का माहौल हुआ भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन जमकर नाचे बन्दी
जनपद मुजफ्फरनगर के जिला कारागार में नवरात्रि त्यौहार में सांप्रदायिकता की मिशाल पेश की गई आज जिला कारागार मुजफ्फरनगर में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा जेल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में निरुद्ध बंदियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया इस धार्मिक भजन संध्या में धार्मिक भजनो पर कई घंटों तक बन्दी झूमते नाचते गाते रहे। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल में साम्प्रदायिक प्यार मोहब्बत ओर आपसी भाईचारे का माहौल पैदा करने के लिये धार्मिक कार्यक्रम किये जाते रहे है इस तरह के कार्यक्रम खुशनुमा माहौल पैदा करते हैं और सकारात्मक व धार्मिक विचार बंदियों के दिमाग में आते है और जब जेल में निरुद्ध बंदी सजा काट कर बाहर जाता है तो सकारात्मक और धार्मिक विचारों से ओतप्रोत होता है ओर उसे अपना जीवन व्यतीत करने में कोई दिक्कत नही होती जिला कारागार के अंदर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा बंदियों के लिए इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है वहीं आगामी 6 अप्रैल को बालाजी जयंती के शुभ अवसर पर भव्य सुंदरकांड का भी आयोजन कराया जाएगा
पवन अग्रवाल
सवांददाता
मुज़फ्फरनगर