...

प्रयागराज सरकार के लाख चेतावनी के बावजूद भी ठेकेदारों पर नहीं है कोई असर।

0
https://youtu.be/uXAZDrO7rKQ

सरकार के लाख चेतावनी के बावजूद भी ठेकेदारों पर नहीं है कोई असर।
प्रयागराज। प्रयागराज के तहसील फूलपुर विधानसभा प्रतापपुर लोकसभा भदोही का गांव शाहपुर जोकि फूलपुर ब्लॉक में स्थित है इस गांव सभा में ग्रामीणों के आने जाने के लिए सरकार द्वारा बेहतर सड़क मार्ग की सुविधा हेतु सड़क मार्ग का निर्माण जनप्रतिनिधि के द्वारा शाहपुर चौराहा से गांव को जोड़ने के लिए सड़क मार्ग को डामरीकरण किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की कमाऊ नीति के कारण 2 दिन में ही सड़क की धज्जियां उड़ते दिख रही है ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि इससे बेहतर तो हमारे लिए मिट्टी का मार्ग ही भीतर था कम से कम उस मार्ग पर कोई बड़ा हादसा होने की संभावना ना होती लेकिन इस मार्ग पर कभी भी बड़ी अनहोनी वाह दुर्घटना हो सकती है इस मार्ग को लेकर शाहपुर ग्राम वासियों में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और ठेकेदारों को लेकर काफी रोष है।
वहीं दूसरी ओर इस भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी प्रतापपुर विधानसभा संजय तिवारी का कहना है कि अगर अति शीघ्र इस संपर्क मार्ग में मानक के साथ निर्माण न कराया गया तो इसे लेकर जिले में सरकार के भ्रष्टाचार नीति के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.