सरकारी प्लान के बावजूद दिल्ली की हवा जहरीली हुई

0

नोएडा-गुरुग्राम में AQI लेवल 341 पहुंचा, अगले तीन दिन में खतरनाक हो सकते हैं हालात

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की हवा और ज्यादा जहरीली हो गई है। रविवार (29 अक्टूबर) एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 221 से 341 के बीच रिकॉर्ड किया गया।

हालांकि, राज्य सरकार ने बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 15-सूत्रीय विंटर प्लान बनाया था, बावजूद इसके हवा और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है।

शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि प्रदूषण पर लगाम लगाने इन पॉइंट्स को लागू किया जा रहा है। रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ इसका ही हिस्सा है।

अगले 3 दिन हालात और बिगड़ेंगे
दिल्ली में इन दिनों रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ जैसे कैंपेन चल रहे हैं। क्योंकि गाड़ियों और बायोमास जलने से PM 2.5 का लेवल बढ़ जाता है। राजधानी में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हवा की क्वॉलिटी और ज्यादा खराब होने का अनुमान लगाया गया है। यानी अगले 3 दिनों में धुंध और ज्यादा बढ़ सकती है।

SAFAR ने नोएडा में AQI लेवल 372 रिकॉर्ड किया
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया ने रविवार को दिल्ली का AQI बेहद खराब बताया। SAFAR के मुताबिक दिल्ली में AQI 309, दिल्ली यूनिवर्सिटी के आसपास हवा की गुणवत्ता AQI 341 और नोएडा में AQI 372 दर्ज किया गया।

MD ने दिल्ली की हवा को लेकर पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में अलग-अलग दिशाओं से 4 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी AQI 241 पर पहुंचा

SAFAR इंडिया के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में ओवर ऑल एयर क्वॉलिटी पुअर कैटेगरी में आ गई है। रविवार को AQI 214 रिकॉर्ड किया गया। कानपुर के कई हिस्सों में घना कोहरा और धुंध छाई रही। कानपुर के लोगों का कहना है कि उन्हें आंखों में जलन और सांस से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। स्मॉग भले ही ज्यादा दिखाई न दे, लेकिन प्रदूषण मौजूद है।

क्या है AQI, कौन सा लेवल कितना नुकसानदायक
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) डेली एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट होती है। जो यह बताती है कि आस-पास की हवा कितनी साफ या प्रदूषित है। AQI नापने के लिए 5 पॉइंट्स- ओजोन का ग्राउंड लेवल, पॉल्यूशन पार्टिकल (पार्टिकुलेट मैटर), कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को मापा जाता है।

ग्राउंड लेवल ओजोन और हवा में फैले कण दो प्रदूषक हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा करते हैं।

SAFAR के मुताबिक दिल्ली में ओवर ऑल एयर क्वालिटी 286 AQI के साथ पुअर कैटेगरी में है। बुधवार को AQI 190 के साथ मॉडरेट कैटेगरी में था, लेकिन उसके बाद गुरुवार को 256 और शुक्रवार को 249 के साथ पुअर कैटेगरी में ही बना हुआ है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में AQI को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची याचिका
मुंबई में वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। जिसमें शहर के 1.70 करोड़ लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए तत्काल उपाय करने की मांग की गई है। साथ ही सिविल गार्डन और ट्री डिपार्टमेंट की जांच करने भी कहा गया है। जिसने दावा किया था कि उसने प्रदूषण कम करने हजारों पेड़ लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *