डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे सीएचसी कबरई

0

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे सीएचसी कबरई अस्पताल का किया निरीक्षण।
निरीक्षण करते ही मरीजों को एक्स-रे मशीन की सुविधा उपलब्ध हुई।
इमरजेंसी वार्ड में पहुंच मरीजों से मिल कर उनका हालचाल पूंछा गया
चिकित्सा अधिकारी कक्ष पहुंच कर रजिस्टर को भी किया गया चेक, साथ में ही पर्चा केंद्र का भी किया गया निरीक्षण ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी आर रत्मोले से भी अस्पताल का हाल चल जाना।
उसके बाद हमीरपुर के लिए हुए रवाना।
इस समय बुन्देलखण्ड दौरे पर हैं यूपी के डिप्टी सीएम ।
कबरई सीएचसी में मौके से चिकित्सा अधिकारी डा. गौरव पटेल, डा. चंदा पटेल महिला चिकित्सा अधिकारी, डा. सुशील कुमार एलटी, महेंद्र कुमार डॉट्स, कंचन कुमार फार्मासिस्ट, आदि अस्पताल के सभी स्टाफ मौके से मौजूद रहे।

देवीदीन वर्मा
जिला संवादाता
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव

https://youtu.be/qGmR018UxIE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *