महाराजपुर विधायक का आधीरात को धरना प्रदर्शन

छतरपुर जिले के महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित अपने छेत्र की बिजली ब्याबस्ताओ का कई बार रोना रो चुके है इस क्रम में कल रात टटम पावर हाउस के बाहर कई गावों की लाइट काटने की वजह से महाराजपुर विधायक धरने पर पर बैठ गए । उनके विधानसभा के कई गावों की लाइट काटने को लेकर भोपाल से सीधे रात में पहुंचे विधायक बिजली ऑफिस ओर बही धरने पर बैठ गए जब विधायक खुद कर्मचारियों से परेशान है तो ग्रामीण गरीब जनता का क्या हाल है आप इसी से अंदाजा लगा सकते है जब जनता से बिल के लिए गुंडागर्दी और कुड़की तक की जा सकती है तो इस प्रकार लापरवाही करने बालो कलर क्यों कार्यवाही नही हो रही
अनुरुद्ध मिश्रा
विशेष संवाददाता सागर संभाग