जीविका मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा देने एवं ठेका प्रथा पर रोक लगाने की मांग

0
https://youtu.be/ft4ezFUsK8g

छतरपुर// छतरपुर जिले में राष्ट्रीय कार्यकरणी के आहवान पर भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई छतरपुर ने बुधवार को संघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के बाद,पैदल रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर छतरपुर को सौपा ज्ञापन|

भारतीय मजदूर संघ का 20वाँ त्रैबार्षिक अधिवेशन विगत 7,8,9अप्रैल2023 को पटना बिहार में सम्पन्न हुआ,जिसमें देश के सभी जिलों से लगभग 2500प्रतिनिधि शामिल हुए थे,राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किसान कर्मचारी,श्रमिकों की सुरक्षा, शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,रोटी,कपड़ा और मकान जैसी आवश्यक जरूरतों एवं समान कार्य-समान वेतन का अधिकार, आर्थिक असमानता जैसे बिषयों की वर्तमान परिस्थितियों पर समीक्षा चर्चा की और संगठित, असंगठित, एवं ठेका कर्मचारियों की मांग के आधार पर सभी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने, ठेका प्रथा के अन्धानुकरण पर रोक लगाने एवं ठेका श्रम अधिनियम 1970 में न्यायोचित संशोधन करने, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने,न्यून्तम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी देने की प्रमुख मांगो को रखने के लिए 26अप्रैल2023 को माननीय प्रधानमंत्री के नाम देश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना,रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था,जिसके परिपालन में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई छतरपुर ने जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह बुन्देला के नेतत्व में बीएमएस विभाग प्रमुख हरेन्द्र सिंह चंदेल, अशोक प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की मौजूदगी में संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं किसान, श्रमिक कर्मचारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना व पैदल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा|

चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *