चित्रकूट एक्सप्रेस के ठहराव के लिए की गई मांग

खुरहंड रेलवे स्टेशन बांदा खुरहंड रेलवे स्टेशन जनपद बांदा उत्तर प्रदेश में स्थित विगत 40 वर्षों से बुंदेलखंड एक्सप्रेस और चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव रहा है तथा कोविड-19 के दौरान इन ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म कर दिया गया था अब कॉपिड 19 खत्म हो गया है इससे क्षेत्र के नागरिकों ने कई बार ज्ञापन देकर मांग किया इन दोनों ट्रेनों को पूर्व की भांति तथा दिन में चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 1410 9141 10 खुरहंड स्टेशन में रोका जाए परंतु अभी तक रेलवे विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है यहां से लोग दूर दूर तक की यात्रा करते हैं 100 गांव के किसान एवं व्यापारी यात्रा करते हैं ट्रेन ना रुकने से लोगों को गंभीर समस्या उत्पन्न होती है इसलिए आज तारीख 6 8 2023 क्षेत्र के नागरिकों ने ट्रेनों को ना रोके जाने के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन किया है और मांग की है उक्त रेनू को ठहराव किया जाए जिसमें कि शामिल रहे प्रांतीय अध्यक्ष साहेब लाल शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर चंद्र पाठी द्वारा बीके सिंह सीनियर रेलवे ट्रेफिक इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा