स्टालिन पर कार्यवाही की मांग

स्टालिन पर कार्यवाही की मांग
कन्नौद देवास मप्र
कुछ दिनो पूर्व तमिलनाडु के द्रविण मूनेन्द्र कडघम राजनेतिक दल के नेता उदय गिरि स्टालिन ने एक सभा मे कहा कि सनातन धर्म कोरोना मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी के समान है तथा इसे उखाड फेकेगे
इस तरह के भाषण देकर इस नेता ने बहुत निंदनीय कार्य किया है इन पर कार्यवाही नही होने से झ्स तरह विवादित भाषण देने के आदि हो चुके है ऐसे नेता
इस सम्बंध में आज प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कन्नौद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अभिषेकसिह को श्री रामस्नेही संप्रदाय द्वारा सोपकर मांग की है कि संबंधित पर विधि सम्मत उचित कायिवाही की जाये ताकि समाज को बांटने की नियत से इस तरह की बयान बाजी दोबारा नही हो देश की एकता ओर अखंडता को इस तरह के लोग नुक्सान पहुंचाने की कोशिश नही करे
झ्स अवसर पर विनोद भूतडा मांगीलाल मालवीय ओम प्रकाश परमार अरूण उइके ओम प्रकाश टांडी पूष्पेद्रं सारदिया सहित कई व्यक्ति मौजूद थे .
