#delhi # भारतीय सेना ने दिल्ली में तोड़फोड़ विरोधी मॉक ड्रिल आयोजित की
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), भारत का शीर्ष आतंकवाद विरोधी बल, संभावित रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) हमलों सहित विभिन्न आकस्मिकताओं और खतरों से निपटने के लिए जिम्मेदार होगा।
शिखर सम्मेलन की तैयारी में, एनएसजी ने अपनी घरेलू हस्तक्षेप टीमों (एचआईटी) और स्नाइपर टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है।