DELHI केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित बताया

DELHI
DELHI भाजपा ने केजरीवाल को भूल-भुलैया

DELHI फिल्म का छोटा पंडित बताया
पुजारी-ग्रंथी योजना लाने पर कहा-
वे चुनावी हिंदू; उन्होंने मंदिर-गुरुद्वारों
के बाहर शराब ठेके खोले
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजधानी में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। केजरीवाल ने कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन किए और वहां के पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन कराया। योजना के तहत पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी देने का वादा किया गया है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
भाजपा ने X पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया है। भाजपा ने लिखा- जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?
इसके बाद AAP ने भी X पर पोस्टर जारी कर भाजपा को चैलेंज किया। पार्टी ने लिखा- भाजपा में हिम्मत है तो अपने शासन वाले 20 राज्यों में पुजारियों-ग्रंथियों को 18 हजार रुपए की सम्मान राशि दे। केजरीवाल ने कहा कि भक्त को भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता है।