दमोह आजादी के 75 अमृत महोत्सव को समर्पित मानस भवन में आयोजित
दमोहआजादी के 75 अमृत महोत्सव को समर्पित मानस भवन में आयोजित छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति द्वारा आयोजित युवा समागम2023 पुरुस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए म.प्र.विधान सभा स्पीकर गिरीश गौतम ने संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने वालो के संबंध में क्या कुछ कहा आइए जानते है