अंतर्गत प्राकृतिक आपदा बिजली गिरने सर्पदंश नदी में डूबने से होने वाली मृत्यु
केवलारी राजस्व घोटाले पर नया मोड़
जबलपुर हाईकोर्ट ने केवलारी थाना प्रभारी को किया तलब
राजस्व 6(4 ) के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा बिजली गिरने सर्पदंश नदी में डूबने से होने वाली मृत्यु आदि पर मिलने वाली सहायता राशि के गबन के मामले में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा केवलारी थाना प्रभारी को तलब किया गया माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का कहना है कि यह एक बड़ा मामला है इसमें अब तक आहरण संवितरण अधिकारियों को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया ??
आहरण संवितरण अधिकारी का यह दायित्व होता है कि वह कोषालय सॉफ्टवेयर से आने वाले मैसेज का ध्यान रखे और यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल कोषालय अधिकारी को इसकी सूचना दें पर आहरण संवितरण अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, अमित ब्रम्हरोलिया और हरीश लालवानी तीनों ने ही मोबाइल में आने वाले मैसेज को देखा ही नहीं
जिस प्रकार बैंक अपने खाताधारकों को भुगतान तथा जमा की सूचना मोबाइल पर देता है इसी प्रकार कोषालय सॉफ्टवेयर देयको के भुगतान की सूचना आहरण संवितरण अधिकारी को देता है आहरण संवितरण अधिकारी का यह दायित्व होता है कि वह इन संदेशों पर नजर रखें क्योंकि हर वित्तीय मामला है
उक्त मामले के एक आरोपी के जमानत की सुनवाई के दौरान माननीय न्यायाधीश उच्च न्यायालय द्वारा कहा गया कि इस मामले में आहरण संवितरण अधिकारी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया और उन्होंने केवलारी थाना प्रभारी को 7 फरवरी को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देने हेतु हाजिर होने का आदेश दिया है