महोबा जमीन विवाद में युवक पर प्राणघातक हमला

0

जमीन विवाद में युवक पर प्राणघातक हमला..राजीनामा के बहाने बुलाकर चचेरे परिजनों पर मारपीट का आरोप

यह पूरा मामला महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना कस्बा क्षेत्र अंतर्गत पठानपुरा मोहल्ले का है। जहां रहने वाले पेशे से डॉक्टर रफीक के ऊपर उसके ही चचेरे परिजनों द्वारा साजिश के तहत जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले के प्रहार से डॉक्टर रफीक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पीड़ित ने इस मामले की नामजद तहरीर पनवाड़ी थाने में की है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों पर ना तो कोई कार्यवाही की गई और ना ही घायल के मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस व्यवस्था भेजी गई है। रफीक खान द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि उसके अपने चचेरे भाई की जमीन पर उसके भतीजे ने अपने नाम लिखवा ली है। जबकि उसके चचेरे भाई की 6 लड़कियां हैं जिनमें तीन लड़कियों की शादी रिश्तेदारों ने आपसी चंदे के बाद की थी और अभी भी तीन लड़कियों की शादी होना बाकी है। ऐसे में बच्चों की हक की जमीन को भतीजे ने अपने नाम कराकर लड़कियों के हक को डकार लिया। जिसका विरोध डॉक्टर रफीक और उसके परिवार के लोगों द्वारा किया जा रहा था और उक्त मामले का मुबीन बाबा की पत्नी ने जमीन वापसी के लिए सिविल न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज करवाया है। इसी को लेकर आरोप है कि भतीजा उससे रंजिश मानने लगा और इसी रंजिश के चलते एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की माने तो उसे उक्त जमीन के विवाद के राजीनामा को लेकर बुलाया गया था। जहां पहले से मौके पर मौजूद मकबूल,मुकीम, रोक खान, मुबीन बाबा शेरू मौजूद थे। पीड़ित के पहुंचते ही सभी गाली गलौच कर मामले से हटने को लेकर धमकाने लगे। इससे पहले वह कुछ समझ पाता उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट के दौरान आरोप है कि लाठी-डंडों से मारते समय पीछे से उसके शरीर में चाकू मार दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। जिस पर मौके पर मौजूद पीड़ित के भाई और भाभी ने बचाया और भाग कर सब थाने पहुंचे। पूरे मामले की शिकायत थाने की मगर आरोप है कि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा उसके साथ अभद्रता कर भगा दिया गया ऐसे में लहूलुहान अवस्था में डॉक्टर रफीक पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए महोबा जिला अस्पताल परिवार के साथ पहुंचे। वहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया उसके पीठ पर गंभीर घाव है। उसकी पीठ पर चाकू मारा गया। इस जानलेवा हमले में पीड़ित बाल-बाल बचा है लेकिन शरीर में बड़ा घाव है। घायल का इलाज कर रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर यतींद्र पुरवार ने बताया कि पीड़ित को गंभीर अवस्था में लाया गया जिसका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *