कटनी कुएं में सड़ी गली अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या करने लगाया आरोप
कुएं में सड़ी गली अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या करने लगाया आरोप
बीते कई महीनों से लापता था युवक,परिजनों दर्ज करा चुके थे गुमशुदगी
कटनी
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर
कटनी
ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत बरेली रामपुर के परासी हार में कुएं के भीतर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश सड़ी गली अवस्था में रही। युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे। बोरियों में शव के साथ पत्थर भी भरे हुए हैं। युवक के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि ग्रामीणों ने परासी हार में बने खाली कुएं में युवक का शव होने की जानकारी दी। मौके पर पहुँचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। युवक की पहचान मटभौना निवासी राजकुमार यादव उम्र 35 साल के रूप में हुई। युवक मानसिक रूप से प्रताड़ित रहता है। शव महीनों पुराना बताया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मृतक युवक कई महीनों से लापता रहा। परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज है। शव मिलने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही हैं