सागर रोड पेड़ से लटकी मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश,पुलिस ने की पहचान की अपील

छतरपुर जिले के सिविल लाइन छेत्र अंतर्गत एक अज्ञात लाश पेड़ से लटकी मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर रोड स्तिथ रेलवे पुल के पास महुए के पेड़ में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकी मिली सूचना पर पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा बनाकर पीएम हाउस भेजा तथा मृतक की पहिचान की सभी नागरिकों से अपील की तथा जांच उपरांत कार्यवाही की बात कीचक्रेश मिश्रासंभाग हेड सागर एमपी