वार्ता बाद मृतक कालीचरण महतो का तीसरे दिन उठाया गया शव

0

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

बोकारो थर्मल में जयराम महतो के नेतृत्व में वार्ता बाद मृतक कालीचरण महतो का तीसरे दिन उठाया गया शव ,18 लाख व पेंशन देने पर बनी सहमति


झारखण्ड खतियानी छात्र मोर्चा के नेता जय राम महतो के नेतृत्व में मृतक कालीचरण महतो के परिजन को स्थानीय डीभीसी के द्वारा नियमावली के आधार पर लिखित रूप से 18 लाख मुआवजा पेंशन मिलने के आश्वासन बाद मृतक डीभीसी सफलाई मजदूर कालीचरण महतो का शव सड़क से तीसरे दिन आज मंगलवार को उठा लिया गया,

बताते चले कि बीती रबिवार को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बाजार टांड नूरी नगर स्थित डीभीसी छाई पॉन्ड के लालचॉक समीप डीभीसी सफलाई में कार्यरत बरई पलामू का रहने वाला लगभग 50 वर्षीय काली चरण महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके परिजनों को मुआवजा व हक अधिकार की मांग को लेकर सफल वार्ता नहीं होने पर आज तीसरे दिन मंगलवार को झारखंड खतियानी छात्र मोर्चा के युवा नेता जयराम महतो के नेतृत्व में बेरमो सीओ मनोज कुमार, वीडियो मधु कुमारी , विभिन्न थाना प्रभारी , की उपस्थिति में डीवीसी प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता होने के बाद साथ ही लिखित रूप में मृतक के परिजनों को नियमावली के अनुसार 18 लाख रुपया , लगभग चार हजार पांच सौ रुपया प्रतिमाह पेंशन देने पर लिखित रूप से आश्वासन दिया गया जिसके बाद मृतक का शव उठाया गया
घटनास्थल पर पूर्व मंत्री के बेटा सह झामुमो नेता अखिलेश महतो आजसू नेता संतोष महतो दशरथ महतो टिकैत महतो सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *