गृह ग्राम कुंडलपुर पहुंचा सीआरपीएफ के जवान जीवनलाल का पार्थिव शरीर

गृह ग्राम कुंडलपुर पहुंचा सीआरपीएफ के जवान जीवनलाल का पार्थिव शरीर..
राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, हजारों लोग हुए अंतिम यात्रा में शामिल…
6 जून को ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया था निधन…
दमोह जिले के कुंडलपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान का ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर 4 जून को पुणे महाराष्ट्र में मौजूद सीआरपीएफ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 6 जून को देर शाम उनकी मौत हो गई। जिनकी मौत की खबर लगते ही समूचे कुंडलपुर क्षेत्र सहित जिले भर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
वहीं 7 जून को देर रात फ्लाइट और सीआरपीएफ के विशेष वाहन के माध्यम से पार्थिव शरीर ग्रह ग्राम कुंडलपुर पहुंचा। जहां पुणे महाराष्ट्र में आर्मी ऑफिसर रेपिड एक्शन फोर्स में एस आई के पद पर पदस्थ शहीद जवान जीवनलाल चौधरी को राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।
जिसमे आस पास के ग्रामों सहित विभिन्न क्षेत्रों से उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे लोगों ने उन्हे नाम आंखों से अंतिम विदाई दी। मुख्य रूप से उनके बेटे नवीन चौधरी ने उन्हे मुखाग्नि दी। वहीं सीआरपीएफ के जवानों ने भी अपने साथी की असमय मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की।