खेतको बडका हरा के पास युवक का पड़ा मिला शव

0

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट

खेतको बडका हरा के पास युवक का पड़ा मिला शव

सड़क दुर्घटना से हुई मौत की जताई गई संभावना ,
पुलिस पहुंच जांच में जुटी

बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र खेतको बायपास रोड बडका हरा के पास मंगलवार की अहले सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला जबकि एक युवक घायल अवस्था में मिला जिसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया हालांकि घायल युवक राहुल कुमार इलाज करा कर पुनः घटनास्थल लौट आया मिली जानकारी के अनुसार मृतक सन्नी कुमार व घायल राहुल कुमार चांपी में अपने रिश्तेदार के यहां से सोमवार को देर रात्रि बाइक संख्या jh09Q 8304से अपने घर गालोबार जा रहा था जिस दौरान तेज गति रहने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 40 फिट दूर जा गिरा बताया जाता है कि गिरने के बाद रात भर सभी बेहोश पड़ा रहा सुबह ग्रामीणों के द्वारा देखा गया जिसमें एक की मौत व एक घायल अवस्था में था जिसे इलाज कराया गया जो ठीक है उक्त जानकारी घायल युवक राहुल कुमार ने होश आने के बाद दी घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई वहीं घटना की सूचना पाकर पेटरवार थाना के एसआई सुबोध कुमार , अमरजीत कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटना की जानकारी लेने के साथ जांच में जुट गई घटना की खबर पाकर मृतक के परिजन सहित गालोबार पंचायत की मुखिया पति छोटी शर्मा पंचायत समिति सदस्य लखन महतो सहित कई लोगों ने घटनास्थल पहुंचे जिसकी उपस्थिति में कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया मौके पर खेतको मुखिया पत्ती साबिर अंसारी , जिप सदस्य प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, चांपी मुखिया पति सीताराम मुर्मू ,नरेश यादव, मृतक के चाचा शंकर तुरी सहित कई उपस्थित थे\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *