सड़क दुर्घटना में डीभीसी सफलाई मजदूर की मौत

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
सड़क दुर्घटना में डीभीसी सफलाई मजदूर की मौत ll
बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के लालचॉक स्थित डीभीसी छाई पॉन्ड के समीप रविवार रात्रि को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,
मिली जानकारी के अनुसार मृतक काली चरण महतो उम्र लगभग 42वर्षिय बरई गाँव निवासी अपने घर से रात्री पाली ड्यूटी के लिए लूना मोटर साईकिल गाड़ी से डीभीसी बोकारो थर्मल प्लांट जा रहा था, उसी दरम्यान यह घटना घटी मृतक सफलाई मजदूर में कार्यरत था, घटना की सुचना मिलने के बाद स्थानीय बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेष चौहान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच में जुट गये, घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई