दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा पोषण परियोजना की 9 वीं बैठक संपन्न

छतरपुर शहर के निकटवर्ती ग्रामों में दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर और महिला बाल विकास द्वारा पोषण परियोजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोराहा और गौरैया में विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष में समुदाय में पोषण शिक्षा सत्र की 9 मी बैठक का आयोजन किया गया दीवाल लेखन साथ ही रैली का आयोजन किया गया था बच्चों को जन्म के 1 घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाने से मामा बच्चे को होने वाले फायदे के बारे में बताया गया इसी के साथ बच्चों को छह माह तक केवल मां का दूध पिलाने और 6 माह पूर्व होते ही वस्तु के बारे में बताया गया अपने बच्चे को आती है और परिवार के सदस्य का पूरा सहयोग करें 24 घंटे के दौरान कब कब और कितनी बार दूध पिलाना है पिक्चर कार्ड के माध्यम से समझाया गया। पोषण परियोजना से लीड ट्रेनर धीरेंद्र दुबे,फील्ड ऑफिसर शिवा मिश्रा के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा यह आयोजन किया गया था