कंकाली मां के दर्शन पवई क्षेत्र के लिए मांगी खुशहाली

चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ अमित खरे ने कुआं ताल मेला पहुंचकर आदिशक्ति मां कंकाली के दर्शन किए एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए मां से प्रार्थना की बनौली मैं आदि शक्ति मां कंकाली के स्थान पर लगभग 50 वर्ष से चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य मेला लगता आ रहा है जिसमें दशमी के दिन सैकड़ों गांव से आए हुए जवानों का श्रद्धा पूर्वक विसर्जन किया जाता है मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है