बागेश्वर महाराज के दर्शन करने के लिए दमोह का युवा दंड लगाकर रवाना

बागेश्वर महाराज के दर्शन करने के लिए दमोह का युवा अपने साथियों के साथ दंड लगाकर बागेश्वरधाम के लिए हुआ रवाना
दमोह। मां बड़ी देवी माता के अनन्य भक्त राजेश रैंकवार अपने साथियों के साथ दमोह की आस्था की केन्द्र बिन्दु मां बड़ी देवी मंदिर से दंड लगाते हुए। बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए रवाना हुए।
इस दौरान बागेश्वरधाम महाराज के अनन्य भक्त राजेश रैंकवार ने बताया है कि वह पूज्यनीय गुरुवर बागेश्वरधाम के महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के दर्शन करने के लिए दमोह से दंड लगाकर दर्शन करने के लिए अपने साथियों के साथ निकला हूं । बस यही तमन्ना है कि पूज्यनीय गुरु जी के दर्शन मिल जाए इसी लिए हम सभी भक्त पदयात्रा और दंड लगाकर बागेश्वरधाम जा रहें हैं।