दमोह छोटे से गांव की बेटी ने प्रदेश की मेरिट सूची में पाया स्थान
छोटे से गांव की बेटी ने प्रदेश की मेरिट सूची में पाया स्थान
दमोह माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें छोटे से गांव की छात्रा रुचि पिता अशोक साहू ने मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाया है इसमें खास बात यह है कि रुचि साहू गांव की पृष्ठभूमि से हैं बेटी का नाम एमपी टॉप टेन की सूची में आने पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं छात्रा के घर से गांव में जश्न मना कर मिठाइयां बांटी वही सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल जबेरा की छात्रा की सफलता पर विद्यालय स्टाफ के लिए यह गौरव के पल हैं छोटे से गांव दुगानी जबेरा रहने वाली मैं रहने वाली छात्रा कुमारी रूचि साहू ने मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में 500 अंकों में से 450 अंकों के साथ प्रदेश की विभिन्न सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है छात्रा की इस उपलब्धि पर पिता अशोक साहू सहित परिवार के सभी लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया इसके अलावा इस विद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्रा को बुलाकर सम्मान करते हुए मिठाइयां खिलाई बेटी का सम्मान होते देख परिजन खुशी से झूम उठे विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार साहू ने बताया छात्रा कुमारी रूचि साहू नियमित विद्यालय 3 किलोमीटर की दूरी से साइकल से सफर तय करते हुए विद्यालय आती थी और वह हर परीक्षा में अव्वल रहती हैं और अनुशासन में रहकर अपना अध्ययन करती हैं कुमारी रुचि साहू ने बताया कि मैं प्रतिदिन 14 से 15 घंटे पढ़ाई करती थी आज मध्य प्रदेश की टॉप टेन सूची में आकर मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है और इस सफलता का श्रेय मेरे विद्यालय की संस्कारों को जाता है सभी शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप आज मुझे यह सफलता प्राप्त हुई