दमोह के बच्चो ने टॉप टेन में बनाया स्थान
दमोह के बच्चो ने टॉप टेन में बनाया स्थान
, दमोह. दमोह जिले से कक्षा दसवीं में एमपी टॉपटेन सूची में 7 बच्चों ने मारी बाजी, 10वीं में सृजन जैन पिता बिजेंद्र जबेरा व कृतिका घोषी सुदामा तेंदूखेड़ा ने 490 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवा स्थान पर, हीरालाल इमरत अहिरवार ककरा के 489 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 6वां स्थान,प्रभावती पिता राजकुमार कुसमरिया पथरिया 488 सांतवा स्थान पर,
शुभ अजय कुमार तीनगुल्ली दमोह ने 487 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान मिला और संजना संतोष पटैल कानेकटर भवन दमोह और रूचि साहू पिता अशोक सशिमं जबेरा 485 दसवां स्थान पर रही.
दमोह. श्री पीयूष पिता संजय असाटी निवासी जबलपुर नाका ने कृषि संकाय विषय से और उत्कृष्ट विद्यालय दमोह से अध्ययनरत छात्र ने 474 अंक प्राप्त कर 94. 8% प्राप्त किए हैं और प्रदेश में पांचवें नंबर पर रहे हैं. अब यह बीटेक करने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा संकल्प असाटी नवजाग्रति स्कूल दमोह और प्राची व्यास ने भी प्रदेश में टॉपटेन सूची में अपना नाम दर्ज किया है.