दमोह युवक को गोली मारी
युवक को गोली मारी
दमोह. गोसेवक शैलेंद्र अवस्थी पिता राजकुमार उम्र 28 असाटी वार्ड-1 निवासी को मुश्की बाबा के समीप गोली मारकर किया घायलजिसे घायल अवस्थामें लाया गया जिला अस्पताल, इलाज जारी.घायल ने बताया गोली मारने वाले बृजेश और राघवेंद्र हैपुरानी चुनावी रंजिश का मामला बताया जा रहा है गोली हाथ के पास सीने में फसी होने के कारण जबलपुर रेफर किया गया सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा सहित पुलिस घटना की जांच में जुटी.