दमोह महिलाओं के की बट सावित्री की पूजा

महिलाओं के की बट सावित्री की पूजा
दमोह. आज दमोह में महिलाओं ने जगह जगह की वट सावित्री की पूजा अर्चना की और अपनी पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखा है। व्रत रखने वाली महिलाओं श्रीमती आशा पाठक श्रीमती रेखा पाठक श्रीमती श्वेता चौबे, श्रीमती प्रीति पांडे, श्रीमती रानी श्रीवास्तव ने इस व्रत के बारे में जानकारी दी.की यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है पुरानी मान्यता अनुसार जैसे सावित्री अपने पति सत्यभान के प्राण यमराज से वापिस ले आई थी उसी मान्यता को मानते हुए यह व्रत रखा जाता है