दमोह महिलाओं ने किया घर का घेराव जनपद सदस्य नरसिंहगढ़ कादमोह

दमोह जल संकट को लेकर कई वर्षों से नरसिंहगढ़ जल संकट से जूझ रहा है 2 करोड़ 40 लाख की नल जल योजना के बावजूद ग्रामवासी पानी को तरस रहे लगभग चार-पांच माह से ग्राम के कई भागों में जल संकट छाया हुआ है इसको लेकर महिलाओं ने जनपद सदस्य नरसिंहगढ़ के घर का घेराव किया जनपद सदस्य नरसिंहगढ़ द्वारा महिलाओं को समझाया कि हम लोगों के पास कोई भी पावर नहीं नाही मीटिंग का रजिस्टर हम लोगों के पास आता है पंचायत द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर ग्रामसभा की भी सूचना नहीं दी गई मेरे पति जबकि वार्ड मेंबर हैं इससे पहले राष्ट्रीय पर्व पर ग्राम सभा होती थी उसका रजिस्टर पंचों के यहां पहुंचता था लेकिन इस बार कोई भी सूचना नहीं दी गई शासन ने पंचों का चुनाव तो करवा लिया लेकिन पावर के नाम पर जीरो स्थिति है जनपद सदस्य का चुनाव करवा लिया लेकिन इनको कोई पावर नहीं सिवाय सरपंच के ऐसे चुनाव शासन क्यों करवा ती है जब पावर नहीं देना है तो यह चुनाव बंद होना चाहिए जनपद सदस्य पंच के सिर्फ सरपंच की चलनी है तो फिर सरपंच का ही चुनाव होना चाहिए उसके बाद महिलाएं पुलिस चौकी पहुंची जहां अपनी बात रखी