दमोह#केंद्रीय राज्य मंत्री परिवार के साथ पहुंचे अभिषेक करने

0
https://youtu.be/Wejpm5UYqfQ

दमोह. आज
महाशिवरात्रि पावन पर्व पर श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर और भी शिवलिंग मंदिरों में पट खुलते ही उमडा हजारों भक्तों का जनसैलाब, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटैल,चैयरमैन श्री राहुल सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद,अभिषेक कर विधी-विधान से पूजा पाठ भी जारी,कलेक्टर श्री एस.कृष्ण चैतन्य,पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन मौजूद, पुलिस व्यवस्था में एएसपी शिवकुमार सिंह, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी हिंडोंरिया संधीर चौधरी, चौकी प्रभारी बीएस हजारी सहित और भी पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद,इधर श्री जागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक पंडित श्री रामकृपाल पाठक व ग्राम पंचायत बांदकपुर द्वारा व्यवस्था पूर्ण…देर रात से पैदल चलकर भक्त पहुंच रहे बांदकपुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *