दमोह. पुलिस अधीक्षक दमोह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

दमोह. पुलिस अधीक्षक दमोह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं एसडीओपी पथरिया के निर्देशन में चलाई जा रही गुंडे एवं निगरानी बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई में दिनांक 30 जनवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी हिंडोरिया निरीक्षक संधीर चौधरी हमराह स्टाफ कावा स.उ.नि.उमा ठाकुर, का.वा.प्रधान आरक्षक 158 अभिषेक चौबे, का.वा. प्रधान आरक्षक 128 प्रदीप जोशी, आरक्षक 01 संदीप तिवारी और आरक्षक 772 आकाश कुश्ती द्वारा मेन रोड हरिजन कॉलोनी बांदकपुर में जिला मजिस्ट्रेट दमोह के जिला बदर की आदेश का उल्लंघन करते हुए थाना हिंडोरिया के गुंडे सनी खान निवासी दमादी बा मोहल्ला बांदकपुर को गिरफ्तार किया गया इसी के साथ-साथ पूर्व से लंबित एक स्थाई वारंट में गिरफ्तार किया गया.
