दमोह – भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करके लौटे देव श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर

दमोह – भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करके लौटे देव श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर में अपनी यात्रा को समापन किया जिसमें चार बसों से यात्रा गई थी करीब 240 लोग यात्री शामिल थे जिनका पुष्पमाला महनाकार श्रीफल और साल बांटे कर जिला पंचायत सदस्य चटन पटेल, बृजेश ठाकुर, नितेश गुप्ता, रघुवीर रजक, आलोक अहिरवार, नरेश पटेल ने स्वागत किया।

