दमोह पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार*

*दमोह पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार*
दमोह। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एडिशनल एसपी श्री संदीप मिश्रा सीएसपी श्री अभिषेक तिवारी ने सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार का खुलासा किया.हथियारों में माउजर, पिस्टल और जखीरा पकड़ कर खुलासा किया है,जिसमें कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह निरंजन, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, प्रधान आरक्षक डेलन सिंह, प्रधान आरक्षक महेश यादव, प्रधान आरक्षक भानु उपाध्याय, साइबर सेल अजीत दुबे, आरक्षक देवेंद्र रैकवार, आरक्षक नरेंद्र पटेरिया,आरक्षक आकाश पाठक सैनिक राकेश दुबे का योगदान रहा।